फगवाड़ा 26 जून (शिव कौड़ा) हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के नेतृत्व में कार्पोरेशन फगवाड़ा की ओर से वार्ड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों संबंधी विचार विमर्श हेतु ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी की एक बैठक ब्लाक प्रधान संजीव बुग्गा पूर्व पार्षद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न वार्डों में मैरिट के आधार पर विकास करवाने बारे चर्चा हुई। इस बैठक के पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप में ब्लाक शहरी प्रधान संजीव बुग्गा ने कहा कि वार्ड नंबर 32 मोहल्ला चाचोकी कालोनी में विकास के काम युद्ध स्तर पर जारी हैं। यह इलाका कुछ वर्ष पूर्व नगर निगम फगवाड़ा में शामिल हुआ था लेकिन कार्पोरेशन पर अकाली-भाजपा गठजोड़ का कब्जा होने की वजह से विकास के काम नहीं हो सके। जिसे लेकर लोगों में भारी निराशा थी लेकिन अब विधायक धालीवाल के प्रयास से अधूरे विकास के काम वार्ड प्रधान चमन लाल की देखरेख में पूरे करवाये जा रहे हैं। जिसमें तलविन्द्र बसरा, विपन शर्मा, जसकरण जस्सी के अलावा मैडम रघबीर कौर की भूमिका उल्लेखनीय है। इस दौरान संजीव बुग्गा स्पष्ट किया कि वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज का पदभार चमन लाल के पास है लेकिन उनकी जानकारी में आया है कि भगत राम नामक कोई व्यक्ति खुद को कांग्रेस का इंचार्ज प्रचारित कर रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कांग्रेस के लिए काम करना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन स्वयंभू पदाधिकारी बनना अनुचित है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के फगवाड़ा प्रधान करमजीत कम्मा ने भी कहा कि चमन लाल कांग्रेस पार्टी के पुराने एवं कर्मठ कार्यकर्ता हैं वार्ड नंबर 32 का जो भी विकास कार्य हो रहा है वह चमन लाल की मेहनत का ही फल है जिन्होंने विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के संज्ञान में वार्ड की समस्याओं को रखा और अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाने का काम पूरी तनदेही से कर रहे हैं। इस अवसर पर सनी, बोबी वोहरा, यूथ प्रधान लवली, हाकम सिंह यूथ उप प्रधान, बलजीत सिंह बिट्टा, जोगिन्द्र पाल भाटिया, कपूरी लाल, बिशन दास, अमरजीत रल्ल, सोमनाथ, विजय कुमार, गुरमीत राम, सुमीर आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।