जालंधर

जालंधर में बीएमडब्लयू गाड़ी लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की अमृतसर से ही गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपि किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपियों ने व्यापारी की बीएमडब्ल्यू कार मॉडल टाउन स्थित रेस्टोरेंट हाट ड्राइव के बाहर लूटी थी।

जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ कार में बैठकर खाना खा रहे थे। केमिकल कारोबारी से आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लेकर कार लूटी थी। आरोपियों की पहचान हर्षवीर सिंह उर्फ हर्ष कुराली मोहाली, राजकरण सिंह उर्फ नगीना व जसकरण सिंह एवेन्यू मजीठा रोड, अमृतसर के रुप में हुई है। जसकरण सिंह घायल है व अमृतसर में अस्पताल में दाखिल है। जसकरण सिंह व राजकरण सिंह दोनों सगे भाई है।

बता दें कि पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की तलाश में कई दिन तक अमृतसर में ही डेरा डाल रखा था, लेकिन लुटेरों के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला रहा था। गाड़ी लूटने के बाद लुटेरे जालंधर अमृतसर बाईपास पर भागे थे। पुलिस ने जालंधर से लेकर अमृतसर तक वायरलेस कर नाकाबंदी भी करवा दी थी, जिसके चलते लुटेरे गाड़ी को बटाला रोड पर खेतों में छोड़ कर भाग गए थे।

पुलिस ने सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे, जिसमें लुटेरों की तस्वीर कई जगह पर कैद हुई थी, लेकिन तस्वीरें साफ नहीं आई हैं। वहीं पंजाब भर में थानों को भेजी गई आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। वहीं शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बीते दो जनवरी रात को माडल टाउन में स्थित रेस्टोरेंट हाट ड्राइव में पत्नी संग खाना लेने के लिए आए रबड़ केमिकल व्यापारी पुनीत आहुजा की बीएमडब्ल्यू गाड़ी तीन लुटेरे गन प्वाइंट पर लूट कर ले गए थे। आरोपियों ने व्यापारी और उसकी पत्नी के अपहरण का प्रयास भी किया था। बाद में आरोपि अमृतसर रोड पर पुलिस का नाका तोड़ कर अमृतसर की तरफ फरार हो गए थे। थाना छह की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।