कासा ने ओपन लेटर लिखा शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार सिंगला को दी बधाई
श्री सिंगला के आने से पंजाब की शिक्षा का स्तर होगा उच्चा : कासा
जालंधर, 7 जून :- पंजाब के शिक्षा मंत्री के रूप में चुने गए विजय कुमार सिंगला
को सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल्ज एसोसिएशन (दोआबा रीजन) द्वारा बधाई और
शुभ कामनाऐं दी गई। एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अनिल चोपड़ा, सीनियर वाईस
प्रेजिडेंट जोधराज गुप्ता, वाईस प्रेजिडेंट डॉ.नरोत्तम सिंह, संजीव वस्सल, जनरल
सेक्रेटरी सजीव मरिया, राजेश मेयर, विजय मैनी, डॉ.परवीन बेरी, ललित मित्तल
और सभी मेंबर्स ने यहाँ श्री सिंगला को एक योग्य नेता बताया साथ ही कहा कि
श्री सिंगला की सकारात्मक सोच से पंजाब के शिक्षा विभाग को एक नई उच्ची
और स्तर प्राप्त होगा। कासा द्वारा श्री सिंगला को एक ओपन लेटर लिखकर
बधाई दी गयी और कहा कि पंजाब की शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए कासा
हमेशा उनके साथ है। कासा ने श्री सिंगला द्वारा किये गए कार्यों की सराहना
करते हुए इसी प्रकार शिक्षा विभाग में भी काम कर आगे ले जाने की आशा की।
कासा मेंबर्स ने कहा कि पंजाब के स्कूलों को आ रही परेशानियों जैसे हर वर्ष
बिल्डिंग, फायर सर्टिफिकेट लेने, ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों, एफ़िलिएशन और
इंस्पेक्शन के नाम पर स्कूलों को तंग करने वालों पर श्री सिंगला लगाम लगेंगे
और स्कूलों का स्तर ऊपर उठेगा। सभी मेंबर्स ने कहा कि वो श्री सिंगला के साथ
कंदे से कंदा मिलकर खड़े होंगे और पंजाब के उस वर्ग को आगे लाने के लिए
प्रयास करेंगे जो पढ़ने की चाहते रखते है लेकिन आर्थिक हालत कमजोर होने के
कारण पब्लिक स्कूलों में पढ़ने से असमर्थ है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने
देश को एक विकसित देश के रूप में देखना चाहते है उसके लिए शिक्षा स्तर ऊपर
उठाना जरूरी है शिक्षा संस्थाओं और सरकार को एक जुट होकर काम करना होगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।