
के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए निरंतर
प्रयत्न किए जाते रहते हैं जिसके द्वारा छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय
को गौरवान्वित करती हैं. इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने दिल्ली प्रांत पर्यावरण प्रतियोगिता में
शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी मेहनत, लग्न एवं कलात्मक सूझ-बूझ से सभी को वाकिफ
करवाया. इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित हुई इस गतिविधि में कॉलेजिएट स्कूल
की 10+1 आर्ट्स की छात्राओं सिमरन शर्मा तथा रितिका,10+1 मेडिकल की छात्रा साक्षी तथा 10+2 कॉमर्स की
छात्रा प्रभजीत कौर ने प्रशंसा पत्र भी प्राप्त किए. इस सफलता पर छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए विद्यालय
प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनज़र सदा
ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिनमें भाग लेकर छात्राएं ना केवल अपनी सृजनात्मकता
को प्रकट करती हैं बल्कि यहां से मिला प्रोत्साहन उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के योग्य
बनाने में कारगर साबित होता है. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए
कन्या महाविद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ साफ-सुथरे
पर्यावरण,स्वच्छ पानी के महत्व, प्रदूषण रहित समाज के सृजन, वृक्षारोपण आदि से संबंधित विभिन्न
गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि छात्राओं में पर्यावरण से संबंधित जिम्मेदारी की भावना को
पैदा किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती साधना टंडन, अध्यक्षा, एनवायरनमेंट साइंस विभाग तथा
मैडम सुफालिका कालिया के द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते विभिन्न प्रयत्नों के आयोजन की भी सराहना की.