भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने श्री बाबा हरिबल्लभ संगीत सम्मेलन के दौरान सितार वादन प्रतियोगिता में से दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रूपाली को सम्मानित किया. एम.ए. म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल) सेमेस्टर पहला की छात्रा रूपाली ने यह स्थान सीनियर वर्ग के अंतर्गत प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उल्लेखनीय है कि सितार वादन को समर्पित रूपाली ने इससे पहले भी वर्ष 2018 में जूनियर वर्ग के अंतर्गत इस ही संगीत सम्मेलन में से तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके अलावा यूथ फेस्टिवलस में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ रूपाली ज़िला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रोग्रामों में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कई मान-सम्मान प्राप्त कर चुकी है. प्राचार्या जी ने छात्रा रूपाली को उसकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम निरंतर स्थापित करते रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही संगीत विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।