के.एम.वी : फैशन डिजाइनिंग विभाग ने भारत मे

टॉप रैंक प्राप्त किया-मनाए जश्न
भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
ऑटोनामस कॉलेज, जालन्धर के पोस्ट ग्रैजुएट
डिपार्टमैंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग ने इंडिया
टूडे के सर्वेक्षण के अनुसार  बहुत श्रेणियों में
पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विभाग द्वारा प्राप्त की गई इस सफलता के पीछे विद्यालय
को प्राप्त ऑटोनामस स्टेटस के अंतर्गत किए गए शिक्षा
सुधार मजबूत आधार बने। अपने स्थापना काल से ही अर्न
वाइल यू लर्न के नारे के अनुसार कार्यशील फैशन
डिजाइनिंग विभाग के संबंध में बात करते हुए विद्यालय
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इस
विभाग को इंडिया टूडे के सर्वेक्षण के अनुसार
बैस्ट वैल्यू फॉर मनी तथा लोएसट ट्यूशन फीस की
श्रेणियों में राष्टरीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त
होना अपने आप में एक बड़ी सफलता है। विभिन्न क्षेत्रों
में सफलता प्राप्त करने वाले फैशन डिजाइनिंग विभाग
को मिला यह सम्मान इसको और गंभीरता के साथ निरंतर
कार्यशील रहने के लिए प्रेरित करता है। विभाग
द्वारा शहरी स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई
वस्तुओं व परिधानों को प्रदर्शित करने वाली
प्रदर्शिनयों के आयोजन के साथ-साथ वार्षिक तौर पर
आयोजित होने वाला फैशन शो सुकृति उभर रहे
तथा मॉडल्स को अपनी प्रतिभा को पेश
करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करता है जो
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है।
विभाग द्वारा हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप
के साथ की गई कोलैबोरेशन के.एम.वी. के लिए एक और
सफलता है। प्राचार्या जी ने बताया कि विभाग तथा विद्यालय
के प्लेसमैंट सैल के द्वारा छात्राओं को सफल उद्यमी

बनाने और उनको रोजगार के अवसर प्रदान करवाने
के लिए निरंतर प्रयत्न किए जाते हैं। हाल ही में
बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग समैस्टर चौथा की छात्रा
रेवा तुली को शानदार पैकेज के साथ कैंपस
प्लेसमैंट के दौरान माक्र्स एंड स्पेंसर द्वारा चयनित
किया गया। इसके इलावा भी विभाग की बहुत सारी
छात्राएं, डिजाइनर तथा शिक्षा
के क्षेत्र में अपना नाम बना रही हैं। इसके साथ ही
प्राचार्या जी इस शानदार प्राप्ति पर फैशन
डिजाइनिंग विभाग को मुबारकबाद देते हुए
छात्राओं को खूब लगन व मेहनत के साथ आगे बढऩे की
प्रेरणा दी।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।