के.एम.वी. कॉलजिएट सीनियर सैकंडरी
स्कूल में मोटीवेशनल लैक्चर कम
इंटरैक्टिव सैशन आयोजित

के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सैकण्डरी
स्कूल जालंधर में डिपार्टमैंट आफ
स्टूडैंट वैलफेयर के अंतर्गत
स्टूडैंट वैलनैस क्लब द्वारा 1०+1,1०+2
(आटर््स, कॉमर्स, साईंस) की छात्राओं
के लिए प्रेरणादायक लैक्चर का
आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मधुमीत
(डीन स्टूडैंट वेल्फेयर) मुख्य वक्ता
थी। उन्होंने छात्राओं को एबीशियसनैस
वर्सिस ओवर एंबीशियसनैस विषय पर
पावर प्वाईंट प्रिज़ौनटेशन देकर
मोटीवेट किया। छात्राओं से संबोधित
होते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें
मेहनत, लगन और हिंमत से आगे बढ़ते
रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें निरंतर
प्रगतिशील रहना चाहिए तथा रास्ते में
आने वाली कठिनाईयों का सामना
समझदारी से करना चाहिए। अपने
प्रेरणादायक लैक्चर में उन्होंने
विश्व प्रसिद्ध व्यक्तियों के व्यक्तित्व की
उदाहरण देते हुए छात्राओं को
उनसे प्रेरित होने के लिए उत्साहित

किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी जी ने छात्राओं को संबोधित
करते हुए कहा कि ऐसे लैक्चर
छात्राओं का मार्गदर्शन करने हेतु
किए जाते हैं जिनसे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त
करने के लिए प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
कालेज प्राचार्या ने डा. मधुमीत द्वारा
दी गई प्रिज़ौनटेशन की सराहना की
और कहा कि इस प्रकार के लैक्चर्स
वर्तमान समय में विद्यार्थियों को उत्साहित
करने में कारगर साबित होते है। इस
अवसर पर श्रीमति वीणा दीपक
कोआर्डीनेटर कॉलजिएट स्कूल,
रजनी मरवाहा, बबीता, तृप्ती और श्री
सचिन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।