के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में 10+1 (मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स) के नए सत्र 2023-2024 का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने शिरकत करते हुए सभी छात्राओं का स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कॉलेज में चल रहे विभिन्न कोर्सेज़ के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कन्या महा विद्यालय के द्वारा किए जाते अथक प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आगे बात करते हुए उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ संस्था में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में  हिस्सा लेते हुए अपने सर्वपक्षीय विकास के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सख्त मेहनत,  लग्न, दृढ़-निश्चय एवं आत्मविश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़ते हुए जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर नई छात्राओं के लिए स्टूडेंट काउंसिल के द्वारा एक गाइडेड टूर भी आयोजित करवाया गया जिस दौरान नई छात्राएं विद्यालय के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वैश्विक स्तरीय डिजिटल सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी, आधुनिक उपकरणों से भरी हुई विभिन्न लैबोरेट्रीज़, हॉस्टल, हेल्थ क्लब, जिम्नेज़ियम, खुले प्लेग्राउंड्स, स्विमिंग पूल, कैंटीन आदि के साथ-साथ विभिन्न छात्राओं पर आधारित संस्था के द्वारा प्रदान की जाती सुविधाओं से वाकिफ हुई. मैडम प्रिंसिपल ने इसे सफल आयोजन के लिए श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल, इंचार्ज, श्रीमती आनंद प्रभा तथा कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।