के.एम.वी: छात्राओं ने सैंट्रल इस्टीच्यूट ऑफ
प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलाजी में दो
हफ्तों की इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग में लिया भाग
भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
ऑटोनामस कॉलेज, जालन्धर की सात छात्राओं ने
सैंट्रल इस्टीच्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड
टैक्नॉलाजी, अमृतसर द्वारा आयोजित की गईं दो हफ्तों
की इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग में भाग लिया। डी.बी.टी.
स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत इस आयोजन के दौरान
छात्राओं ने डिजाइन, टूलिंग, कैम तथा कैब, सी.एन.सी.
प्रोग्राम, प्रोडक्शन डिवेल्पमैंट, प्लास्टिक प्रोसैसिंग,
मशीन मैनटेनस, टैस्टिंग एंड क्वालिटी इंप्रूवमैंट,
वैल्डिंग एंड फैब्रीकेशन के साथ-साथ इलैक्ट्रोनिक्स,
हार्डवेयर, इंडस्ट्रीयल ओटोमेशन, इंफ्रमेशन एंड
कम्यूनिकेशन टैक्नॉलाजी से संबधित ट्रेनिंग प्राप्त
की। उल्लेखनीय है कि सी.आई.सी.ई.टी. राष्ट्रीय स्तर
का भारत सरकार के कैमीकल्स एंड फर्टीलाइजर
मंत्रालय के अंतर्गत पूर्ण तौर से स्किल डिवेल्पमैंट,
टैक्नॉलाजी स्पोर्ट सर्विस, अकैडमीक्स तथा रिसर्च में
कार्य कर रहा है। इस सैंटर द्वारा इस ट्रेनिंग
प्रोग्राम को नैश्नल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवेर्क के
अनुसार तैयार किया गया था। विद्यालय प्राचार्या
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को ट्रेनिंग
दौरान हासिल की गई जानकारी को अपनी शिक्षा में
अपनाने की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा शोध कार्यों
के प्रति उत्साहित किया।

प्राचार्या

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।