भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री के द्वारा इंस्टिट्यूशनज़ इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल के अंतर्गत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर आधारित राष्ट्र स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. विश्व इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स दिवस को समर्पित इस प्रोग्राम में देश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मक सूझ-बूझ का बाखूबी प्रदर्शन किया. शोधकर्ताओं को अकादमिक एवं औद्योगिक फ्रंट पर उनकी नवीनतम शोध एवं पेटेंट के अधिकार के संबंध में जागरूकता प्रदान करती इस प्रतियोगिता में से पहला स्थान गवर्मेंट कॉलेज, रोपड़ के विद्यार्थी सिमरनजीत सिंह और कन्या महा विद्यालय की छात्रा खुशप्रीत कौर ने हासिल किया. दूसरे स्थान के लिए कांजुले श्रद्धा, एस.डी.एम. निवासा और तनु शर्मा, के.एम.वी., जालंधर को चुना गया जबकि तीसरे स्थान के हकदार कदम जयश, बी.के.सी., नासिक और नाज़िया मलिक, के.एम.वी., जालंधर बने. इसके साथ ही सी.आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा आरती और कन्या महाविद्यालय की छात्रा पूनमजीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चुना गया. इसके अलावा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर इ-सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जहां विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं पुनर को पेश करने का अवसर प्रदान करते हैं वही साथ ही अपनी सृजनात्मकता को अपने अधिकार क्षेत्र में रखने से संबंधित जागरूकता भी प्रदान करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए केमिस्ट्री विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।