भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा बायोटेक्नोलॉजी में इनोवेशन विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सभी छात्रों की 30 टीमों ने भाग लिया। छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न आयमों के संबंध में जागरूकता और ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य इस गतिविधि में उन्होंने पोस्टरों के माध्यम से अपने नवीन विचारों का प्रदर्शन किया। बायोटेक्नोलॉजी में इनोवेशन के महत्व को प्रदर्शित करने के मकसद के साथ आयोजित प्रतियोगिता में से सुखमनप्रीत और गौरी (बी.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी सेमेस्टर V) ने पहला स्थान हासिल किया, आरुषि और पायल (बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सेमेस्टर III) और रचिता (बीएससी बायो-टेक्नोलॉजी सेमेस्टर I) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि राशि, अदिति और तान्या (बी.एससी. बायो-टेक्नोलॉजी सेमेस्टर V), और अन्ननया (बीएससी बायो-टेक्नोलॉजी सेमेस्टर III) तीसरे स्थान पर रही। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जहां एक उत्तम मौका मिलता है वहीं साथ ही वह बड़े पैमाने पर अपने विषय के बारे में जागरूकता भी प्राप्त करती हैं। मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की।