भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस
सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग
प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के फिज़िकल
एजुकेशन विभाग के द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाते हुए हफ्ता भर चलने वाली
विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. खेलों के प्रति समाज में और विशेष
तौर पर युवा पीढ़ी में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित हुईं इन
गतिविधियों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए छात्राओं ने अपनी कलात्मक
सूझ-बूझ को बखूबी प्रकट किया. इस अवसर पर छात्राओं ने खूबसूरत पोस्टर बनाने तथा
स्लोगन लिखने के साथ-साथ अपनी योगा एवं कसरत की वीडियोस को भी विभिन्न
सोशल मीडिया मंचों पर सांझा कर शारीरिक व्यायाम के लाभ के प्रति जागरूकता फैलाई.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा
कि खेल केवल खिलाड़ियों से ही संबंधित नहीं बल्कि प्रत्येक के जीवन का एक अहम
हिस्सा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलें जहां व्यक्ति को शारीरिक,
मानसिक तथा मनोवैज्ञानिक रूप से तंदुरुस्त रखने में अपना योगदान डालती हैं वही
साथ ही उसके सर्वपक्षीय विकास में भी सहायक साबित होती हैं. आगे बात करते हुए
उन्होंने बताया कि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा खेलों में भी शानदार
सफलताओं का इतिहास रचा गया है और यह निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि
के.एम.वी. में जहां खिलाड़ी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, हॉस्टल, मैस तथा ट्रांसपोर्ट की
सुविधाएं प्रदान की जाती है वहीसाथ ही जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल,
शानदार प्लेग्राउंड जैसे स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा वह बेहतरीन शिक्षा
हासिल कर रही है . इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए
फिज़िकल एजुकेशन विभाग द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की.