जालंधर : गिद्दा और लुड्डी नृत्य पहले स्थान पर भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय- ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी मेहनत, लगन तथा कठोर परिश्रम का परिणाम पेश करते हुए गुुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा आयोजित यूथ फैस्टीवल में शानदार प्राप्तियों से विद्यालय का नाम रौशन किया। इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कालेज की गिद्दा एवं लुड्डी नृत्य की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार विद्यालय की वैस्र्टन ग्रुप सिंगिंग की टीम दूसरे स्थान पर रही। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने ई.सी.ए. विभाग एवं अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और साथ ही विजेता टीम की छात्राओं को हार्दिक मुबारकबाद दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।