भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा
आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट,
कन्या महाविद्यालय, जालंधर के द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाया गया. 16 जून 1886 को पूरे उत्तर
भारत में जालंधर में शाखा विद्यालय के साथ लड़कियों को शिक्षा प्रदान करती संस्था की नींव रखी गई
जो पूरे संसार में महिला शिक्षा तथा सशक्तिकरण के केंद्र कन्या महाविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध हुई.
कन्या महाविद्यालय के गौरवमई ऐतिहासिक सफर पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने बताया कि औरतों की शिक्षा के लिए एक योद्धा के रूप में भूमिका निभाने वाले व्यक्ति
लाला देवराज जी द्वारा 1886 में स्थापित किया गया कन्या महाविद्यालय भारत में 19वीं सदी के अंत
में आई पुनरजागृति का ही परिणाम है. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 136 सालों से अपनी
बहुमूल्य विरासत के साथ कन्या महाविद्यालय को उत्तर भारत में पहली महिला शिक्षा संस्था होने का
गौरव प्राप्त है. इस विशेष अवसर पर श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने समूह के.एम.वी.
परिवार को बधाई दी और इस संस्था के निरंतर विकास, समय के साथ चलने की चाहत, सर्वपक्षीय
विकास के मद्देनज़र गुणात्मक शिक्षा छात्राओं को प्रदान करने के लिए गंभीर एवं सकारात्मक प्रयत्न जो
1886 से इसका विजन एवं मिशन भी है के संबंध में गर्व महसूस करने के साथ-साथ अपनी खुशी सांझा
की. उन्होंने बताया की शाखा विद्यालय की स्थापना के साथ भारत में महिला सशक्तिकरण की नींव रखी
गई. अपनी अमीर विरासत एवं नारी शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता ने कन्या महाविद्यालय को परंपराओं एवं
आधुनिकता के सुमेल में निरंतर प्रयत्नशील संस्था बनाया एवं जहां के.एम.वी. को भारत की विरासत
संस्था होने का गौरव प्राप्त हुआ वहीं साथ ही भारत सरकार से ऑटोनॉमस संस्था का दर्जा प्राप्त कर यह
पंजाब का पहला महिला ऑटोनॉमस कॉलेज भी बना है. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा स्टार कॉलेज,
कॉलेज विद पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस आदि मान सम्मानओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध
कैनेडा, अमेरिका तथा यूरोप की यूनिवर्सिटीओं एवं कॉलेजों के साथ अकादमिक कोलैबोरेशंस ने इसको
अन्य संस्थाओं के लिए एक आदर्श साबित किया है.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।