भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महा
विद्यालय, जालंधर द्वारा खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त अपनी भूतपूर्व छात्रा श्रीमती
निर्मल मिल्खा सिंह के अचानक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर के.एम.वी. में श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह की विज़िट की यादों को सांझा करते
हुए बताया कि वह बेच 1952-1959 में के.एम.वी. से शिक्षा प्राप्त की. विद्यालय द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित
एलुमनाई मीट- पर्लस में उन्होंने श्रीमती निर्मल को एक जिंदादिल शख्सियत पाया जब उन्होंने विद्यालय की
स्टेज पर मॉडलिंग की. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना की चपेट में आने के बाद शारीरिक
कमजोरी को ना झेलते हुए श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह के देहांत पर समूह कन्या महाविद्यालय परिवार
शोकग्रस्त है. महान एथलीट श्री मिल्खा सिंह की धर्मपत्नी होने के बावजूद श्रीमती निर्मल ने खेलों के क्षेत्र में
अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं निभाई तथा
भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण प्रभावशाली ढंग से नुमाइंदगी की. इसके साथ ही कन्या महाविद्यालय की
वॉलीबॉल टीम की भी राष्ट्रीय खेलों में वह प्रतिनिधित्व करते रहे. विद्यालय की ऐसी प्रसिद्ध बेटी की अचानक
मौत पूरे राष्ट्र के लिए एक ना पूरी होने वाली कमी है. के.एम.वी. में श्रीमती निर्मल ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया
तथा कहा था कि वह भारत की इस देशभक्त एवं ऐतिहासिक संस्था कन्या महाविद्यालय से बहुत ज्यादा
प्रभावित हैं. एलुमनाई मीट के दौरान उन्होंने बताया था कि वह के.एम.वी. के हॉस्टल में 3 वर्ष रही थीं तथा यहां
से प्राप्त शिक्षा के मूल्यों के कारण वह सदा ही इस प्रसिद्ध संस्था के साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती रही हैं.
अपने जीवन में सफलता का श्रेय उन्होंने कन्या महाविद्यालय को दिया था जहां उन्होंने अनुशासन,
आत्मविश्वास, टीमवर्क तथा समर्पण जैसे नैतिक मूल्यों को धारण किया था. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को
इस विरासत संस्था को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने के लिए निरंतर नए प्रयत्न करते रहने के लिए प्रेरित भी
किया था. श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने इस मौके पर बात करते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय
श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिनका
जीवन एवं कार्य वाकीयों के लिए आदर्श है. के. एम.वी. श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह की अनुकरणीय यादों से
सराबोर है.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।