भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय ,जालंधर में टेलेंट फाईस्टा 23 कार्यक्रम का बेहद शानदार आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. अकादमिक वर्ष 2023-24 में विद्यालय में नई प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए कॉलेज के ई .सी .ए विभाग की ओर से विगत एक माह के दौरान संगीत, नृत्य, होम साइंस, फाइन आर्ट्स, लिटरेरी श्रेणी के अंतर्गत प्रतिभाखोज मुकाबले करवाए गए तथा इसी श्रृंखला की कड़ी के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रायों ने पूरे उत्साह के साथ विविध प्रस्तुतियां दीं. इस भव्य आयोजन में सोलो सांग, सोलो डांस, कोरियोग्राफी, मॉडलिंग, स्किट, फैंसी ड्रेस, गिद्धा, भांगड़ा अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा दी गईं जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और योग्यता को पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुत किया. स्किल डेवलपमेंट, महिलाओं के आत्मगौरव,चंद्रयान विषय पर भावपूर्ण एवं सोद्देश्य प्रस्तुतिओं ने सभी का मन मोह लिया और भरपूर तालियां भी बटोरीं. मैडम प्रिंसिपल ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से ऐसे मौके उनके लिए स्वर्णिम अवसर हैं जिनका लाभ उठाते हुए उन्हें बढ़-चढ़ कर इन कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे वे अपनी प्रतिभा को उजागर करने के साथ-साथ वह आत्मविश्वास और किसी भी कार्य में सफ़लता के लिए ज़रूरी अनुशासन ,परस्पर सहयोग भावना और प्रतिबद्धता जैसे गुणों को सीखते हैं. उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं अपने भीतर किसी ना किसी टेलेंट को विकसित करें क्योंकि उनका टेलेंट उनकी पहचान और भविष्य में सफलता की गारंटी बनेगा. प्राचार्या महोदया ने सभी छात्राओं को विश्व के ऊँचे पदों पर आसीन भारतीयों का उदाहरण देकर उन्हें अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ीज़ और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों में फाइन आर्ट्स के मुकाबलों में लैंडस्केप केटेगरी के अंतर्गत विनीता ने प्रथम स्नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पोस्टर मेकिंग में कीर्ति आनंद पहले तथा दिव्या दूसरे स्थान पर रहीं. कोलाज मेकिंग में पल्लवी ने पहला स्थान तथा कीर्ति ने दूसरा स्थान हासिल किया. कार्टूनिंग श्रेणी में नंदिनी प्रथम,राजबीर कौर द्वितीय तथा रश्मप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहीं. क्ले मॉडलिंग में भूमि,प्रियंका और मुदिता ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
एम्ब्रॉइडरी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रीति, ,तमन्ना ठाकुर एवं भवनीत कौर, पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं और रुपिंदर कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. एम एस.सी. फैशन डिजाइनिंग तथा एम. वॉक टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी सेमेस्टर पहला की छात्राओं के लिए इसी प्रतियोगिता में प्रियंका देवी ने पहला, तरनप्रीत ने दूसरा,जीवनजोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और प्रियंका ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया. संगीत मुकाबलों में जैस्मिन कौर ने प्रथम,नवनीत कौर ने द्वितीय तथा राजबीर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कोमलप्रीत कौर ने पहला,मनप्रीत कौर ने दूसरा, रीतिका और मनीषा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मुदिता सिंह ने प्रथम,प्रियंका कुमारी एवं भूमि ने द्वितीय तथा शरनया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लिटरेरी केटेगरी प्रतियोगिता में वाद-विवाद प्रतियोगिता में चाहत ने प्रथम, ज्ञान ने द्वितीय तथा कोमलप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल किया. भाषण प्रतियोगिता में कोमलप्रीत ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय तथा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कविता उच्चारण प्रतियोगिता में प्रीतकोमल प्रथम , काजल द्वितीय तथा चाहत तृतीय स्थान पर रहीं. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मनप्रीत ने पहला, ईशा, सिमरन तथा मानवी शर्मा ने दूसरा एवं मेहक ने तीसरा स्थान हासिल किया. कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में से नारी शक्ति पर बी.कॉम की छात्राओं के द्वारा दी गई प्रस्तुति को पहला तथा रिटेल मैनेजमेंट की छात्राओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बी के प्रति को दूसरा स्थान प्रदान किया गया. डयूट डांस प्रतियोगिता में से हरप्रीत कौर तथा पायल प्रीत कौर पहले एवं राधिका और प्रिया दूसरे स्थान पर रहीं. सोलो डांस प्रतियोगिता में से बलप्रीत कौर ने पहला, अंकिता ने दूसरा तथा तनवीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया. ग्रुप डांस प्रतियोगिता में से सुखमनप्रीत कौर की टीम पहले, पवनप्रीत कौर की टीम दूसरे तथा निशा की टीम तीसरे स्थान पर रही. रंगोली प्रतियोगिता में से श्रेया जोशी और मुस्कान ने पहला स्थान हासिल किया. मनमीत कौर और तरनप्रीत कौर दूसरे स्थान पर रही जबकि नवप्रीत कौर और तमन्ना को तीसरा स्थान प्रदान किया गया. इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार इस प्रतियोगिता में से कोमलप्रीत कौर तथा स्नेहा को प्राप्त हुआ. मॉडलिंग प्रतियोगिता में से मिस एलिगेंट विशाखा को चुना गया. मिस चार्मिंग स्माइल के लिए प्रतिभा, मिस ब्यूटीफुल अटायर के लिए खुशी, मिस ग्रेसफुल के लिए मुस्कान तथा मिस शाइनिंग स्टार ख़िताब के लिए खुशी को चुना गया जबकि सांत्वना पुरस्कार कुलबीर कौर एवं सरिता को प्रदान किया गया. इसी प्रतियोगिता में से सेकंड रनर अप जतिंदर कौर रही. फर्स्ट रनर अप रिया को चुना गया जबकि गुरशरनजीत कौर मिस फ्रेशर्स बनी. टाइटल जीतने वाली सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए ई.सी.ए. विभाग के सभी सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।