जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार) में इंडस्ट्री अकैडमिया मीट आयोजित की गई। इस मीट का मुख्य उदेश्शय विद्यार्थियों की स्किल डिवैल्पमैंट के लिए विभिन्न इण्डस्ट्रियल पार्टनरस के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना था। इस इंडस्ट्रियल मीट में मैडम पूजा अरोड़ा (मीडिया एंड एंटरटेनमैंट, सैक्टर स्किल काऊंसिल), मैडम रमनदीप कौर (डायरैक्टर, शमशीर स्कूल आफ आर्टस), श्री अजय जोशी (ट्रिब्यून), श्री विकास सचदेवा (न्यूज़ एडीटर, अजीत समाचार), मैडम सुखजीत, लैकमे सैलून, श्री कर्ण अरोड़ा (सी.ई.ओ. इलैक्ट्रानिक सोल्यूशन), डा. विशाली पिम्स, श्री मुकुल रिशी (स्टोर मैनेजर, पैंटालूनस) प्रतिनिधि के रुप में शामिल हुए। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्रियल मीट के माध्यम से कालेज विभिन्न इंडस्ट्रीज़ के साथ मिलकर मार्किट डिमांड के अनुसार छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सिलेबस में बदलाव लाने के लिए अग्रसर है ताकि विद्यार्थी हुनरमंद होकर आसानी से रोज़गार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कालेज में चल रहे बी वाक कोर्सिस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि छात्राएं स्किलड होने के साथ ससटेनेबल डिवैल्पमैंट का माडल भी सीख रही है। उन्होंने यह भी बताया कि के.एम.वी. इस क्षेत्र का पहला कालेज है जिसे भारत सरकार की ओर से डी.डी.यू. कौशल केन्द्र प्रदान किया गया है। उस समय से के.एम.वी. इस कौशल केन्द्र को बहुत ही उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करके बहुत ही मेहनत से चला रहा है और छात्राओं के स्किल को डिवैल्प कर रहा है। मैडम पूजा अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आज के दौर में बहुत ज़रुरी है जिसके साथ हर कारीगर एक कलाकार बन सकता है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी के दिखाए गए स्किल डिवैल्पमैंट के रास्ते पर चलना चाहिए। मैडम रमनप्रीत ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि छात्राओं के हुनर को तराशने की ज़रुरत होती है जिससे उनको एक अच्छा रोज़गार प्राप्त हो सके। श्री मुकुल रिशी ने इस आयोजन दौरान अपने संबोधन में कहा कि हम बिना किसी भी हुनर के अपनी जिंदगी अच्छे ढंग से व्यतीत नहीं कर सकते। इस आयोजन के दौरान एक माडलिंग का राऊंड भी आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने कौशल केन्द्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कोर्सिस की प्रतिनिधिता की। इस प्रोग्राम के अंत में सभी इंडस्ट्री एक्सपर्टस ने विद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा करते हुए छात्राओं से संवाद रचा कर उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब दिए। डा. गोपी शर्मा, डायरैक्टर, कौशल केन्द्र, के.एम.वी. ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए कौशल केन्द्र के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।