भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र के अन्तर्गत सफलतापूर्वक अपनी पढ़ाई पूरी कर जा रही 8 बी.वॉक कोर्सि•ा की छात्राओं के लिए एहसास-ए-अलविदा विदायगी समारोह का आयोजन करवाया गया। विद्यालय पिं्रसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में शिरकत करते हुए सभी छात्राओं को अपने जीवन में शानदार मुकाम हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को अपने हुनर को पहचानते हुए पूर्ण साकारात्मकता एवं मेहनत के साथ अपनी रूची पर आधारित क्षेत्र में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके माता-पिता एवं विद्यालय के गौरव में और बढ़ौतरी हो सके। इसके साथ उन्होंने मौजूदा समय में कौशल पर आधारित शिक्षा के महत्व को दर्शाने के साथ-साथ इससे रो•ागार के खुल रहे शानदार मार्ग एवं उद्दमी बनने के के बारे में भी विस्तार सहित बात की। इस प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए खूबसूरत गीतों की पेशकारी के साथ-साथ डांस परफारमैंस भी प्रस्तुत की गई। छात्राओं के लिए मनोरंजन भरपूर खेलों के साथ-साथ माडलिंग का आयोजन भी किया गया। इन सभ गतिविधियों में 350 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। जीवन में आगे बढऩे की चाहत एवं अपनों का आर्शीवाद प्राप्त करती हुई छात्राओं में से ईशा, बी.वॉक टैक्सटाइल डिजाइन एण्ड अपेरल टैक्नालोजी की छात्रा को मिस फेयरवैल चुना गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्रा को सम्मानित करते हुए इस फेयरवैल के आयोजक डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर एवं कौशल केन्द्र के समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।