जालंधर (नितिन):भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर के पोस्ट-ग्रैजुएट
डिपार्टमैंट आफ जुआलॉजी के द्वारा
इन्स्टीचियुशनस इनोवेशन काउंसल के साथ
मिलकर क्रियोसिटी इन साइंस विषय पर एक्सपर्ट
टॉक का आयोजन करवाया। इस दौरान डॉ.
फैलिक बास्ट, ने विद्याथियों से रूबरू होते हुए
मानवीय जीवन में विज्ञान की जरूरत एवं महत्व
बेहद रौचक उदाहरणों के जरिए बियान
किया। आगे बात करते हुए उन्होंने जहां
विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रो•ागार एवं शोध के नए
अवसरों से अवगत करवाया, वहीं साथ ही मौजूदा समय
में विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के
प्रति शोध प्रति उत्साहित करने के लिए देश-विदेश
की विभिन्न एजेसीयों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदान की
जाती वित्तिय सहायता के बारे में भी विस्तार में
चर्चा की। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा पूछे
गए विभिन्न सवालों के जवाब भी स्रोत वक्ता ने बेहद

सरल ढंग के साथ दिए। उल्लेखनीय है कि 50 से भी
अधिक विद्यार्थिओं ने इस टॉक में भाग लेकर अपने
ज्ञान में इजाफा किया। विद्यालय प्राचार्या,
प्रो.(डा.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. फैलिक के
प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं इस सफल आयोजन
के लिए जुआलोजी विभाग के अध्यक्षा, श्रीमती साधना
टण्डन और समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए
प्रयत्नों की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।