जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर द्वारा समय की मांग को
ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय
विकास के लिए जरुरी सुविधाएं मुहैया
करवाई जाती रहती है। मौजूदा दौर
में विद्यार्थियों की शारीरिक तंदरुस्ती
और उनकी भलाई के मद्देनज़र
के.एम.वी. द्वारा खास ध्यान रखते हुए
विद्यालय में मौजूद जिम को हाईटैक
एक्सरसाईज़ उपकरणों से अपग्रेड किया
गया है। होस्टल के और रोजाना
विद्यालय आकर अपनी शिक्षा ग्रहण करने
वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी को भी
मल्टीजिम, मैगनैटिक बाईक,
मोटराईज़ड ट्रैडमिल, जौगर,
टविस्टर, वाईब्रेटर, मसाजर की
सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाई जाती है।
जिम में रोजाना विद्यार्थियों की सुविधा के
लिए ट्रेनरज़ द्वारा उनकी शारीरिक
तंदरुस्ती, एक्सरसाईज़ संबंधी मार्गदर्शन
प्रदान किया जाता है। इसके अलावा
विद्यार्थियों की संतुलित खुराक की तरफ
ध्यान केंद्रित करते हुए उनको जिम
डाईट कंसलटेशनस भी प्रदान की
जाएंगी। कन्या महाविद्यालय जिसको हाल ही
में इंडिया टूडे मैगज़ीन के सर्वेक्षण
अनुसार स्टूडैंट स्पोर्ट सुविधाएं
प्रदान की जाती है। जिम के अलावा
विद्यार्थियों के लिए स्पोर्टस सुविधाएं जैसे
बैडमिंटन, वालीबाल, रनिंग ट्रैक्स,
इनडोर गेम्स आदि भी मुहैया करवाई
जाती है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि जिम
को अपग्रेड करना के.एम.वी. के शानदार
हाईटैक इन्फ्रास्टक्चर का हिस्सा है
जिसका प्रयोग विद्यालय में सशक्त और सफल
युवा विद्यार्थियों के विकास के लिए की जाती
है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
तंदरुस्त और सेहतमंद के साथ-साथ स्वस्थ्य
शरीर, अच्छी सोच और शिक्षा के विकास
में विद्यार्थियों के लिए सदा मददगार साबित
होती है।