जालंधर : कन्या महाविद्यालय, जालंधर, (विरासत एवं स्वायत
संस्था) सस्टेनेबल फैशन थीम को समर्पित सुकृति
फैशन शो-22 आज विद्यालय के सेंट्रल लॉन में
भव्य रुप में आयोजित किया गया। इस फैशन शो के
अंतर्गत हुए आठ राउंडस- केरला म्यूरल
करि•मा, फैशन एंड फ्यू•ान, •ाीरो वेस्ट
इन्जेनुटी, कारपोरेट रेमेंट, नक्काशी
दिलरुबाई इत्यादि में 500 से अधिक मॉडल
डि•ााइनर्स छात्राओं के अनथक परिश्रम और
रचनात्मक प्रतिभा के सुमेल से बनी आकर्षक
ड्रेसेस को मंच पर प्रस्तुत किया। नारी
सशक्तिकरण के जीवंत उदहारण, सृजनात्मकता,
सौन्दर्य और आकर्षक रंगों की इस बेमिसाल प्रस्तुति

ने जहां एक और छात्राओं के जोश-उत्साह
और अनथक परिश्रम का मुंह बोलता प्रमाण प्रस्तुत
किया तो दूसरी ओर यह फैशन फाइस्टा उस
कवालिटी एजुकेशन का भी प्रमाण था जिन्हें
छात्राएं के.एम.वी. में प्राप्त कर आत्मविश्वास से
आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर है। इस
इवेंट में श्री गगन कुंद्रा थोरी, आई.आर.एस.
मुख़ अयातिथि के रुप में उपस्थित हुई। इस अवसर पर
उन्होंने छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए
के.एम.वी. के द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण
प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधक कमेटी
के अध्यक्ष  चन्द्र मोहन, जनरल सैकेटरी
आलोक सोंधी, वाईस प्रै•ाीडैंट सुष्मा
चावला, कोषाध्यक्ष  ध्रुव मित्तल, एवं विद्यालय
मैनेजिंग कमेटी के अन्य सम्मानित सदस्य श्रीमति शिव
मित्तल,  नीरजा चन्द्रमोहन,  कुंदन लाल
अग्रवाल इत्यादि ने इस अवसर को अपनी उपस्थिति से
विशेष बनाया। माननीय अध्यक्ष महोदय श्री चन्द्र
मोहन जी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे
कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास
का संचार तो करते ही हैं इसी के साथ उन्हें अपनी
शिक्षा की व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता के
प्रति भी जागरुक बनाते हैं। उल्लेखनीय है कि
प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सुकृति फैशन शो

की समूचे उत्तर भारत में इसकी श्रेष्ठता, उत्तम
प्रस्तुति के लिए विशेष साख और पहचान है। विगत
अनेक वर्षों की गुणवत्ता और श्रेष्ठता के इतिहास
को दोहराते हुए हुए इस बार भी के.एम.वी. के
उदीयमान डि•ााईनर्स द्वारा तैयार किए गए
विश्वस्तरीय डि•ााइनस से तैयार ड्रेसेस को
के.एम.वी. की ही मॉडल छात्राओं ने कुशलता
और आत्मविश्वास से रैंप पर प्रदर्शित किया। 8
राउंडस के दौरान रवायती परिधानों,
आफिस वियर्स, वेस्टर्न स्टाइल ड्रेसे•ा, इवनिंग
गाऊन्स, इंडो-वेस्टर्न स्टाइल्स, स्कटर््स,
इनोवेटिव साड़ी ड्रेसे•ा, लहंगा आदि के साथ
कुछ नए कलात्मक प्रयोग भी देखने को मिले। के.एम.वी.
की प्रतिभावान छात्राओं की क्रिएटिवटी को
अनुकूल अवसर और उपयुकत मंच प्रदान करने
हेतु आयोजित इस फैशन शो में विद्यालय के विभिन्न
विभागों-दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र,
कॉस्मेटोलॉजी, जर्नलि•ाम एंड मॉस
कमयूनिकेशन, फाइन आर्टस आदि के द्वारा
सांझा प्रयत्न एवं सहयोग दिया गया। के.एम.वी. की
डि•ााइनर और मॉडल छात्राओं की कला
और रचनात्मक प्रतिभा का मुल्यांकन करने का
कार्य निर्णायक वृन्द डा. दीपाली लूथरा
(मैंबर के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी), श्री पुनीत

अरोड़ा (फैशन डि•ााईनर) सुश्री समृद्धि
अग्रवाल (फैशन डि•ााइनर) द्वारा संपन्न
हुआ। राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की
उच्च स्तरीय कंपनियों के द्वारा इस मैगा इवैंट
को स्पांसर किया गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो.
अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस भव्य कार्यक्रम के सफल
संचालन एवं समपन्नता पर सभी अध्यापकों और
छात्राओं को मुबारकबाद दी। अपने संबोधन में
उन्होंने दो सालों के कठिन समय के बाद सिर्फ
दो महीने पहले कालेज आने वाली इन
छात्राओं द्वारा इस फैशन शो की तैयारी के
लिए किए गए परिश्रम की भरपूर सराहना की।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के संयुक्त
सहयोग से संपन्न हुए भव्य आयोजन के लिए वे सभी
छात्राएं और प्राध्यापक प्रशंसा के पात्र है
जिन्होंने प्रत्यक्ष यां परोक्ष रुप से इसमें योगदान
दिया। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद शहर की
गणमान्य शखिसयतों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए
विशेष आभार व्यकत किया। इस मौके पर
रमन जैन,  राजिंदर जैन,  अमरदीप
साही,  रमन नेगी,  अजय कुमार,अमित,
सुशील बहल, मैडम आरती महाजन एवं श्री
अजय कौशल के द्वारा इस प्रोग्राम में दिए गए अपने
बहुमुल्य सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।