के.एम.वी:

भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज , जालंधर के डिपार्टमैंट आफ
स्टूडैंट वैल्फेअर, छात्राओं के
वैल्फेअर के लिए लगातार नए-नए प्रयास
करता रहता है। इसी के तहत इस विभाग
द्वारा कालेज परिसर में नए छात्राओं
को मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प डेस्क
लगाया गया है जिसमें पुरानी
छात्राओं द्वारा नई छात्राओं की
आने वाली परेशानियों का समाधान
किया जा रहा है। कालेज प्राचार्या
प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया
कि इसे बनाने का उदेश्य नई
छात्राओं के सामने उच्च शिक्षा से
संबंधित विभिन्न परेशानियों का समाधान करना
और उन्हें गाईड करना है। यहां
इस डिपार्टमैंट से संबंधित अध्यापक एवं
स्टूडैंट काउंसिल के सदस्य छात्र
डेस्क में मदद करने के लिए हर समय
उपस्थित होते है। उन्होंने बताया कि
स्टूडेंट काउंसिल के छात्रों
द्वारा नए छात्रों के लिए कैंपस टूअर
आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं को
कालेज के पुरातन इतिहास एवं इसमें दी

जाने वाली सुविधाओं के बारे में
बताया गया। कालेज प्राचार्या ने
स्टूडैंट वैल्फेअर विभाग की डा.
मधुमीत, डीन स्टूडैंट वैल्फेअर,
श्रीमति रश्मि शर्मा, डा. नीतू चोपड़ा,
श्रीमति अमरजोत, श्रीमति मनी खेहरा, सुश्री
गुरलीन और अन्य सदस्यों द्वारा लिए गए इस
प्रयास की सराहना की।

प्राचार्या

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।