कन्या महाविद्यालय, जालंधर :

भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर में आज हवन यज्ञ के
आयोजन के साथ 2०19-2० शैक्षिक सत्र का
शुभारंभ हुआ। माननीय प्राचार्या
महोदय के साथ सभी प्राध्यापक एवं
छात्राएं इसमें सहभागी हुई। पवित्र
मंत्रोचारण के बीच सभी ने यक्ष की पवित्र
अगिन में आहुतियां डालकर विद्यालय की
प्रगति एवं सफलता के लिए मंगल कामना की।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने अपने संबोधन में कालेज में इस
वर्ष प्रवेश लेने वाली छात्राओं तथा
के.एम.वी. परिवार के सभी सदस्यों के नए
शैक्षिक सत्र 2०19-2० के शुभारंभ पर
हार्दिक शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद
देते हुए उन्हें विद्यालय की परंपरा,
इतिहास एवं अकादमिक क्षेत्र में इसकी
मौलिक पहचान तथा उपलब्धियों से परिचित
करवाया। कालेज प्राचार्या ने
छात्राओं को बताया कि के.एम.वी. को
इंडिया टूडे  द्वारा किए गए
सर्वे 2०19 में विभिन्न कैटागिरी में
इंडिया के नंबर -1 कालेजिस की
रैंकिंग दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।