भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के के द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज़ और एन.सी.सी. विभाग के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जहां रैली का आयोजन किया गया वहीं विद्यालय में पोस्टर मेकिंग, पौधा दान कैंप आदि के साथ-साथ बर्ड फीडर भी लगाए गए। इन गतिविधियों में छात्राओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लेकर अपने पोस्टरों के माध्यम से पृथ्वी व पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत करने के अलावा हरियाली बढ़ाने व धरती की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के साथ-साथ विभिन्न जीव-जंतुओं की संभाल के लिए एकसुर में अपनी आवाज बुलंद करते हुए जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि धरती को स्वच्छ रखते हुए उसकी उपजाऊ शक्ति बनाए रखना और जीव-जंतुओं की विविधता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और इस तरह के कार्यक्रम इस दिशा में एक सार्थक कदम साबित होते हैं। साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डा. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर और समूह आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कन्या महा विद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार इस तरह के प्रयास कर रही है।