हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की छात्राओं के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम (पीएमएसएसएस) पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रो. अजीत अंगराल, सलाहकार (पीएमएसएसएस), जे.एंडके. एवं लद्दाख, एआईसीटीई, नई दिल्ली उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. ) अजय सरीन ने प्रो. अंगराल, नोडल आफिसरों, फैकल्टी सदस्यों व छात्राओं का स्वागत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ.  अजय सरीन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को नियमों का पालन करते हुए कड़ी मेहनत करके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. अजीत अंगराल ने छात्राओं को (पीएमएसएसएस) के नियमों व प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं की अकादमिक प्रगति जानने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने बच्चों के लिए माता-पिता विशेषकर माता के प्यार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चे तो मां-बाप के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं। उन्होंने छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए एचएमवी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खूबसूरत टीचर वह है जो विद्यार्थियों का ध्यान डिस्को से सत्संग में लगाए। नोडल ऑफिसर तथा डीन अनुशासन डॉ. शालू बत्तरा ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन स्टूडेंट वैलफेयर  बीनू गुप्ता, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, महात्मा हंसराज डीएवी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग से श्री ललित सिंगला,  कंवलजीत कौर, डीएवी कालेज जालंधर से सुश्री रेणुका मल्होत्रा एवं डीएवी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टैक्नालोजी से  जगजीत मल्होत्रा भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।