फगवाड़ा (शिव कौड़ा)गत सायं नीमा फगवाड़ा ने नीमा बंगा के सहयोग से नीमा के स्थापना दिवस एवं नीमा द्वारा मनाए जा रहे 75 वर्षीय अमृत महोत्सव की शुरुआत वरिष्ठतम सदस्य डा जवाहर धीर द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच  केक काट कर की। नीमा फगवाड़ा के अध्यक्ष डॉ रमनदीप सिंह किन्नडा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह  इस अवसर पर नीमा फगवाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष डा यश चोपड़ा ने कहा कि नीमा का अपने अधिकारों के लिए लड़ी गई लड़ी गई न्यायिक लड़ाई में हमारे वरिष्ठ सदस्यों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।नीमा के पूर्व अध्यक्ष डॉ जवाहर धीर ने कहा कि हमारे साथियों के संघर्ष के कारण ही आज हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए हैं ।यह संघर्ष अभी जारी है ।
         इस अवसर पर आयोजित सी.एम.ई.में जालन्धर के न्यूरोनोवा अस्पताल की डा.नेहा सिंगला ने अपने संबोधन में मिर्गी(ऐपीलेप्सी) रोग पर कहा कि अब इस रोग से बचाव के लिए नई तकनीक एवं नई-नई दवाओं के साथ लड़ा जा सकता है ।अगर इस रोग के संकेत मिलते ही न्यूरोलोजी के विशेषज्ञ से मिला जाए तो शुरू में ही रोग को रोका जा सकता है।इस अवसर पर उपस्थित डा.अमित भारद्वाज एम.डी.मैडिसन ने भी संबोधन किया।
समारोह में उपस्थित डाक्टरों  में सर्व श्री के पी बग्गा, नरोत्तम खेती, ललित वर्मा, नीरज अब्बी, सुनील पांडेय, अमित शर्मा, कर्मजीत सिंह, जतिन्द्र संधू,रमिन्द्र सिद्धू, नितिन बग्गा, एच.सिंह, मनप्रीत सिंह, अश्विनी अरोड़ा, डा राजन और डा राजीव भी उपस्थित थे ।सभी का धन्यवाद डा नरोत्तम खेती ने किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।