जालंधर (नितिन कौड़ा ) :प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कहा के केजरीवाल झूठे वादों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है,भगत ने कहा कि ये पब्लिक है सभ जानती है। लेकिन पंजाब की जनता समझदार है उनको सभ पता है कि केजरीवाल वादे करते है उन पर काम नहीं करते । आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली के नाम पर पंजाब की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं, अगर बिजली का बिल 300 यूनिट से बढ़कर 301 यूनिट आ गया तो बिजली का पूरा बिल देना होगा। दिल्ली के लोगों से ‘मुफ्त बिजली,साफ़ -पानी,पानी माफ़ व अन्य वादे चुनावी घोषणा पत्र में किए थे लेकिन उनमे से कोई वादा पूरा नहीं कर पाई। दिल्ली के कई इलाकों में लोग साफ पानी को तरस रहे है। कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार के प्रबंधों ने दिल्ली सरकर की पोल खोल कर रख दी, जिसमें दिल्ली सरकर ऑक्सीज़न,दवाईआं,बेड व अन्य प्रबंधों का सही ढंग से प्रबंध नहीं कर पाई । इसलिए दिल्ली राज्य के लोगों को कोरोना महामारी में ईलाज करवाने के लिए पंजाब आना पडा। पंजाब की जनता को पता है कि केजरीवाल आगामी 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 300 यूनिट बिजली का वादा कर लोगों को मूर्ख बना रहे है लेकिन पंजाब की जनता केजरीवाल के इस लुभावने वादों में आने वाली नहीं है। इस बार आम आदमी पार्टी का 2017 से भी बुरा हाल होगा और इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी को लोग मुँह नहीं लगाएगें । इस अवसर पर विनीत धीर,अमित संधा,सौरभ सेठ,मनोहर लाल भगत,दविंदर भारद्वाज,कमल लोच,गौरव जोशी,गुरमीत चौहान,जनकराज भगत,रमेश महाजन,नीटा बहल,सुखदेव सिंह, संजीव शर्मा,राजेश अरोडा उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।