आज दिनांक 04-09-24 को एलपीयू फगवाड़ा जालंधर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 53वीं राष्ट्रीय
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्शकों को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले देखने को मिले। सुबह की शुरुआत बैडमिंटन,खो-खो और शूटिंग मुकाबलों से हुई । देश के 25 राज्यों से आए अलग-अलग केन्द्रीय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपनी रणनीति और कौशल से प्रभावित किया ।
खो-खो अंडर-14 ,17और 19 बालिका वर्ग की टीमों के आठ-आठ ग्रुप बनाये गए। अंडर-14 खो-खो के पहले मुकाबले में रायपुर ने कोलकाता को 10-8 के अंतर से हराया।अन्य मुकाबलों में कोलकाता ने अपने लीग मैच में आगरा को 15-10 से जयपुर ने दिल्ली को 13-11 से तथा जबलपुर ने गुवाहाटी को 12-6 से शिकस्त दी। खो-खो अंडर-17 के खो-खो मुकाबले भी अत्यंत रोमांचक रहे जिसमें भोपाल ने चेन्नई को 10-1 से दिल्ली ने पटना को 10-7 से तथा लखनऊ ने भुवनेश्वर की टीम को 9-5 के अंतर से हराया। बैडमिंटन के नॉक आउट राउंड के मैचों के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले, जिससे दर्शक उत्साहित नजर आए। निशानेबाज़ी की प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त नज़र आये। प्रतियोगिता के आयोजकों ने दर्शकों और खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।दर्शकों की बड़ी भीड़ और उत्साह ने खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन को यादगार बना दिया और सभी को आने वाले दिनों में होने वाले रोमांचक मुकाबलों की प्रतीक्षा है।श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त, चंडीगढ़ सम्भाग, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने व्यवस्थाओं की निगरानी करने और कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। श्री करमबीर सिंह, प्राचार्य, के.वी. नंबर 1 पठानकोट ने खेलों की सुचारू व्यवस्था एवं गतिविधियों का जायज़ा लिया।
प्राचार्य
सौजन्य-पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी