जालंधर नगर निगम में अपना मेयर बनाने को लेकर आप लीडरशिप ने जोड़ तोड़ शुरू कर दिया है। जालंधर नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 47 से चुनाव जीती कांग्रेसी उम्मीदवार मनमीत कौर को आज केबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह तथा केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के प्रयासों से आज आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया गया। मनमीत कौर के आप में शामिल होने से जालंधर नगर निगम में आप का मेयर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मोहिंदर भगत ने कहा कि अब जल्द ही आम आदमी पार्टी का मेयर बना लिया जाएगा तथा हाउस बनाकर शहर के विकास में तेजी लाई जाएगी। इस अवसर पर आप के पार्षद विनीत धीर तथा पार्षद कविता सेठ, सौरभ सेठ,बलबीर बीरा मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।