फगवाड़ा 13 अगस्त (शिव कौड़ा) फगवाड़ा में लगने वाले कोविड टीकाकरण कैम्पों में चल रहे भाई-भतीजावाद पर गहरी नाराजगी जताते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री तथा पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज निगम के चेयरमैन जोगिन्द्र सिंह मान ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल में एस.एम.ओ कार्यालय का घेराव किया जिसके चलते एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम तीन घण्टे तक अपने कार्यालय में बंद रहे। इस दौरान वार्तालाप में जोगिन्द्र सिंह मान ने हैरानी जताते हुए कहा कि पूरा विश्व इस समय पर कोविड की महामारी से लड़ रहा है और इससे निपटने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार की तरफ से पंजाब में मुफ्त टीके लगाए जा रहे हैं परन्तु स्थानीयविधायक व उनकी जुंडली फगवाड़ा में टीकाकरन कैंपों को अपनी मनमर्जी से चला कर सस्ती तथा गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यकीनी बनाने की बजाय कि टीकाकरण का लाभ सभी लोगों तक पहुँचे, विधायक अनावश्यक दखल देकर इन कैम्पों को अपनी मनमर्जी से चलाकर लोगों का नुक्सान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी विधायक के हाथों की कठपुतली बनकर भाई भतीजावाद में उलझा हुआ है जिससे फगवाड़ा के आम लोगों की जिंदगी खतरे में है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि लोगों का हित सबसे पहले है इसलिए कैंप उन्हीं स्थानों पर लगाये जाएं जहां इनकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। उन्होंने यह आश्चर्य भी जताया कि लोग दूसरी डोज के लिए तरस रहे हैं और विधायक के चहेते धड़ाधड़ पहली डोज लगवाने में लगे हुए हैं। लोकतांत्रिक ढांचेमें हर किसी को सरकारी सहूलत लेने का अधिकार है और यह सिर्फ कुछ खास लोगों तक ही सीमित नहीं हो सकता। फगवाड़ा से तीन बार पूर्व विधायक रहे मान ने कहा कि सारे राजनीतिक कैरियर में इतने घटिया स्तर की राजनीति उन्होंने कभी नहीं देखी। मान ने कहा कि फगवाड़ा वासियों के हित उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और किसी को भी जनता के हित से खिलवाड़ नहीं करने देंगे चाहे वह उन्हीं की पार्टी के लोग क्यों न हों। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे1985 से फगवाड़ा वासियों की सेवा कर रहे हैं और फगवाड़ा वासियों के हितों को नुक्सान पहुँचाने वाले हर व्यक्ति के साथ वह लड़ेंगे। इस अवसर पर ब्लाक समिति मैंबर सीमा रानी, वरुण बंगड़ चक हकीम, मनजोत सिंह, सुभाष क्वात्रा, कुलविन्द्र सिंह ,गुरप्रीत कौर, नवीन बंगड़, इन्द्रजीत कुमार, काला पीपारंगी, मंगा भुल्लाराई, शेरवीर घुम्मण तथा रविन्द्र सिंह पी.ए. आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।