14 मई () गर्मी के मौसम में बढ़ते हुए इस तापमान में बच्चों के लिए स्कूल के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी विंग के लिए पूल पार्टी आयोजित की गई। पार्टी के दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के फन गेम्स खेली और उनका मजा लिया। बच्चों की इस पार्टी को मजेदार बनाने के लिए टीचर ने गार्डन को डेकोरेट करने के लिए विभिन्न तरह के प्रॉप्स जैसे कि झूले, गॉगल्स,छतरी, सॉफ्ट टॉय आदि का इस्तेमाल करके पार्टी को यादगार बना दिया।

स्विमिंग ड्रेस में पहुंचे बच्चों ने पार्टी के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे कि कोल्ड ड्रिंक, जूस लेमन आदि का मजा लिया और घर से लाए हुए हेल्दी स्नैक्स जैसे कि सैलेड, स्प्राउट्स, वैजिटेबल सैंडविच आदि को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। टीचर्स ने बच्चों को पासिंग द पार्सल अंताक्षरी फुटबॉल रोल एंड रोल आदि गेम्स खिलाई।

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई जितनी जरूरी है फन एक्टिविटी भी उतनी ही जरूरी है इसलिए बच्चों के एग्जाम के बाद पूल पार्टी का आयोजन किया गया ताकि वह एक दिन खुद को रिलैक्स कर सके और अपने दोस्तों के साथ मजा कर सकें। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इन तरह की गतिविधियां बच्चों को न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाती है। उन्हें विभिन्न तरह की सोशल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिलती है जो उन्हें ग्लोबल स्तर पर काफी मददगार होती है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।