नई दिल्ली : बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन और बीजेपी सांसद हंसराज हंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने के आरोप में बीजेपी सांसदों को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है।दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से उस याचिका पर जवाब तलब किया है, जिसमें उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। याचिका के मुताबिक, हर्षवर्धन पर आरोप लगा है कि उन्होंने द्वारका में अपनी पत्नी द्वारा खरीदे गए आवासीय अपार्टमेंट की जानकारी चुनावी हलफनामे में नहीं दिया था। मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।