फगवाड़ा 2 अक्टूबर (शिव कौड़ा) श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर कटहरा चौक के अध्यक्ष पंडित देवी राम शर्मा एवं डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर के निर्देशन में जननायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। छात्रा प्रियंका ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन परिचय बताते हुए कहां कि पढ़ाई करने के लिए साउथ अफ्रीका गए और वहां भी रंगभेद की नीति का विरोध करते हुए आंदोलन किया और फिर अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जिसमें अहिंसा का मार्ग अपनाया शिल्पी ने भी उनके जीवन पर एक कविता पड़ी। इस मौके छात्राएं रिया तेजस्वी बंदना कालडा सुनीता इशा शालू कोमल मनप्रीत के अतिरिक्त अध्यापिकाएं बंदना चोपड़ा एवं वंशिका मल्होत्रा उपस्थित हुई। डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाने का एकमात्र उद्देश् छात्राओं में देश प्रेम की भावना को भरना है और अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए जीवन में संघर्ष को करना सीखना है। अध्यापिका वंशिका ने छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन काल में घटित हुई घटनाओं बाबत चर्चा करते हुए अनेक प्रश्न किया और उनके उत्तर पाया तत्व प्रांत छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।