पटना: जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सर्वोत्तम प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

आवासन, परिवहन, विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा अधिकारियों को तख्त श्री हरिमंदिर जी की प्रबंधन समिति से समन्वय स्थापित कर सभी प्रशासनिक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करते हुए संगतों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की हर सुविधा का ख़्याल रखने का निर्देश दिया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि 358वें प्रकाशोत्सव का आयोजन 4 से 6 जनवरी, 2025 तक होना निर्धारित है। इसमें देश एवं विदेश से काफी बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग लेंगे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।