जालंधर, 2 सिंतबर:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस अध्यापक दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा, स्टाफ मैंबर्ज़ और छात्रों द्वारा किया गया। सबसे पहले सभी अध्यापकों ने डॉ. राधा कृष्णन जी की तस्वीर के आगे श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । सभी अध्यापकों द्वारा अध्यापक दिवस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवा अध्यापक दिवस की ख़ुशी को बांटा गया। अध्यापक दिवस सेलिब्रेशन में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, कपूरथला रोड के अध्यापकों ने भाग लिया। अध्यापकों द्वारा अध्यापक दिवस को समर्पित रंगारंग कार्यकम्र पेश किया गया जिसमें अध्यापकाओं ने डांस, मॉडलिंग द्वारा इस दिन को सेलिब्रेट किया। चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा ने सभी अध्यापकों को सन्मान चिन्ह के साथ सन्मानित किया और सभी अध्यापकों और डॉ. राधा कृष्णन को नतमस्तक होते हुए कहा कि हमे अपने अध्यापकों का हमेश कर्जदार रहना चाहिए जिनकी वजह से आज हम में अच्छे संस्कार है। अध्यापक को इसी लिए भविष्य का निर्माता कहा जाता है क्योंकि एक छात्र के सम्पूर्ण विकास में जहाँ उसके माता पिता का अहम योगदान रहता है वही उसके अध्यापक भी महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।