नई दिल्ली:  दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है। स्थिति यह बन गई है कि जलभराव के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने के लिए मजबूर हैं। इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों को सुझाव भी दिए हैं। दरअसल, बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे वहां भारी जाम लग गया। वहीं, कई सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से भी वाहनों का मार्ग आवागमन अवरुद्ध। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है। ट्रैफिक लाइट खराब होने पर उसे मैनुअल तरीके से संचालित किया जा रहा है। बारिश के कारण रिंग रोड से लेकर भैरों रोड, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, मंडी हाउस, आइटीओ तिलक मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड सहित आस-पास के तमाम इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।