लुधियाना : महानगर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।,जानकारी के मुताबिक, थाना जोधेवाल की पुलिस ने घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट करने समान तोड़ने और घर में पड़ा मोबाइल फोन, नकदी चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार करनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता अभिमन्यु पंडित निवासी महावीर कॉलोनी बजरंग विहार नूरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 16 अक्टूबर की रात 11.45 बजे वह अपने घर पर परिवार के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान दीपा डेयरी वाला अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में जबरदस्ती दाखिल हो गया। इसके बाद उक्त लोगों ने मारपीट की गई और घर का सारा सामान तोड़ दिया गया इसके बाद आरोपियों ने अलमारी में से पड़ी नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दीपा डेयरी वाला वह उसके 10 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।