चंडीगढ़। पंजाब के लोगों के लिए बुरी खबर है। उनका राजधानी चंडीगढ़ के एक बड़े अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार नहीं किया जाएगा। इसका कारण भी सरकार की ओर अस्पताल का बकाया नहीं देना है। बता दें कि पंजाब के भी निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के अधीन उपचार करने से इन्कार किया हुआ है। उनका भी कहना है कि सरकार ने अभी तक बकाया क्लीयर नहीं किया है। चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) अस्पताल प्रशासन की ओर से पंजाब के मरीजों का आयुष्मान भारत के तहत होने वाली इलाज की सुविधा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत जीएमसीएच 32 को फंड रिलीज नहीं किया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इस संदर्भ में पंजाब सरकार को नोटिस भी दिया जा चुका है। जीएमसीएच 32 अस्पताल प्रशासन की ओर से नोटिस के जरिए पंजाब सरकार से बकाया पैसे देने के लिए कहा गया है।गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सुधीर गर्ग ने बताया कि पंजाब सरकार को आयुष्मान भारत के तहत जीएमसीएच 32 को 2.2 करोड़ रुपए देने हैं। उन्होंने बताया कि यह वह बकाया धनराशि है जो कि पंजाब से आए रोगियों के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत खर्च की गई है। इस योजना के तहत पंजाब सरकार को यह धनराशि अस्पताल प्रशासन को फंड के तहत लौटानी है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।