चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्‍थ सर्विसेस(डीएसएच) डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं। इससे सुरक्षा मिलती है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करता है कि बच्चों की वैक्सीनेशन करवाएं। जैसे कई तरह की वैक्सीन बच्चों को बीमारी से बचाती हैं, उसी तरह कोरोना वैक्सीन है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, उन्हें खतरा कम था  हॉस्पिटलाइजेशन की नौबत भी कम आई।6 गुणा तेजी से फैलता है डॉ. सुमन ने कहा कि जिन वयस्कों की बूस्टर डोज ड्यू है, वह भी इसे लगवाएं। चंडीगढ़ में कोरोना केस बढ़ने पर उन्होंने कहा कि यह वायरस लगातार अपने आप को बदल रहा है। हर बार इसका नया वैरिएंट आ जाता है और उसका अपना अलग व्यवहार होताहै। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का उप वैरिएंट है और उससे 6 गुणा ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन अभी यह शहर में नहीं आया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।