फगवाड़ा 1 अप्रैल (शिव कौड़ा) जठेरे दुग्गलां वैल्फेयर सोसयटी (रजि.) हदियाबाद की ओर से वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम समूह दुग्गल तथा भारद्वाज परिवारों के सहयोग से बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया गया। सोसायटी के प्रधान जय देव दुग्गल, सचिव सुनील दुग्गल कोषाध्यक्ष अनूप दुग्गल एवं पंडित अनिल भारद्वाज की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री स्वामी शंकरनाथ पर्वत मठ से श्री रामायण जी को मंगल यात्रा के साथ जठेरे दुग्गलां में लाया गया। तत्पश्चात ब्रह्मलीन श्री स्वामी गंगानंद पर्वत जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से ब्रह्मचारी दीप चैतन्य जी महाराज उत्तराधिकारी श्री स्वामी शंकरनाथ पर्वत मठ हदियाबाद ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ का शुभारंभ हुआ। दूसरे दिन प्रात: हवन यज्ञ एवं श्री रामायण पाठ के भोग के पश्चात श्रद्धा भाव के साथ दिवंगत वृद्धजन पूजन हुआ। इस दौरान ब्रह्मचारी दीप चैतन्य जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि पूर्वजों की पूजा कर आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जीवन में यश एवं कीर्ति प्राप्त होती है तथा कुल में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी को घरों में रामायण एवं श्री रामचरितमानस का नियमित पाठ करने का आह्वान भी किया। शिव मंदिर (टोपे वाले) की संकीर्तन मण्डली ने भजन कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। ब्रह्मचारी दीप चैतन्य जी महाराज ने श्री ओ.पी. दुग्गल एवं ऋषि दुग्गल की ओर से अवलष गोत्र के अन्तर्गत दुग्गल एवं भारद्वाज बिरादरी के रीति-रिवाज आधारित प्रकाशित करवाई गई पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक को कार्यक्रम के दौरान समूह दुग्गल तथा भारद्वाज परिवारों को मुफ्त में वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में भण्डारे की सेवा अटूट बरताई गई। प्रबंधकों ने सभी गणमान्यों का पधारने के लिए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री राकेश दुग्गल टोनी, पंडित संदीप भारद्वाज, दलीप दुग्गल, संजय दुग्गल, विशाल दुग्गल, अनिरुद्ध दुग्गल, मंगत राम दुग्गल, कमल दुग्गल, दीपक दुग्गल, राजीव दुग्गल, संजीव भारद्वाज, प्रभात दुग्गल, ईशान दुग्गल, दिनेश दुग्गल, वैभव दुग्गल, सुरेश दुग्गल सहित भारी संख्या में दुग्गल बिरादरी एवं भारद्वाज बिरादरी के परिवारों ने वार्षिक वृद्धजन पूजन समागम में शामिल होकर दिवंगत वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।