हरियाणा : पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज वासी जिरकपुर की जन्म दिवस की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने लड़के व लड़कियां आए थे। जो थाना क्षेत्र पिंजौर की अमरावती चौंकी के एरिया के गांव बुर्ज कोटिया में पडता हैं। इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के व एक लड़की बैठे थे, जिन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी । फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें विक्की, विनित वासी दिल्ली व एक लडकी निया वासी हिसार कैंट की मौत हो गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।