जालन्धर विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिओं में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
‘पंजाब बोर्ड’ की तरफ़ से ‘एमजीएन स्कूल,आदर्श नगर जालंधर’ में
24 अगस्त 2024 को ‘ज़ोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट’ आयोजित किया गया था,जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय की चार छात्राओं ने U-14 आयुवर्ग (लड़कियाँ) के अंतर्गत भाग लेकर ‘जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनमें से छात्रा प्राची ने अपने प्रदर्शन के आधार पर आगामी ‘डिस्ट्रिक्ट लेवल बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में भाग लेने की पात्रता भी प्राप्त की है।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए प्राची को शुभकामनाएँ दीं। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन में सरदार निर्मलजीत सिंह ने छात्राओं के मार्गदर्शक के रूप में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।
डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उपप्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उपप्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।