दोस्त ये मामला साल 2018 में हुए मोगा कुरीओर बम काण्ड से लेकर आज तक चला आ रहा है, हूआ यु की साल 2018 में हुए मोगा कुरीओर बम काण्ड का मुख्य दोषी जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने चलने वाले एक संदिग्ध और पूरी तरह गैरकानूनी तौर पर चल रहे गेस्ट हाउस में ठहरा था इसी गेस्ट हाउस में मामले में इस्तेमाल हुआ बम और साजिश दोनों तैयार हुए थे, इस मामले को कुछ पत्रकारों ने कवर किया था, इस गैरकानूनी गेस्ट हाउस को एक पारिवारिक डिस्प्यूट वाली जगह पर चलाया जा रहा है, बाकी के पत्रकारों की तरह समाचार वेबसाइट www.storynow.co.in के एडिटर  अमित भरद्वाज ने अपने फेसबुक पेज पर कवरेज को चलाया था, गेस्ट हाउस चलाने वाला शातिर जो दवा व्यापार से जुड़ा है, सूत्र कहते है की ये शातिर, गेस्ट हाउस चलाने के साथ साथ नजाने बार कौंसिल पंजाब एंड हरयाणा को धोखा देकर वकालत का लाइसेंस लेकर कैसे बैठा है और पिछले कुछ महीनो से जालंधर की निचली अदालत से लेकर जालंधर से बैठे बैठे पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में लोगो के केस लड़ रहा है, वही जहाँ बार कौंसिल का लिखित नियम है की वकालत करने वाल कोई भी किसी भी अन्य काम को नहीं कर सकता मतलब वकालत के साथ कोई अन्य व्यापार वगैरा नहीं किया जा सकता पर इस शातिर को छूट कैसे मिली हुई है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है

साल 2019 के मार्च के माह में जब जालंधर से कुछ अन्य पत्रकारों ने जिनमे  राजीव धामी प्रमुख है ने उक्त गेस्ट हाउस के खिलाफ कुछ समाचार प्रकाशित किया तो इस शातिर ने  राजीव के साथ साथ, अपने मन में साल 2018 से खुन्नस पाले बैठे होने की वजह से www.storynow.co.in के एडिटर  अमित भरद्वाज के खिलाफ भी झूठी शिकायतें देनी शुरू कर दी , ये सभी शिकायतें जब पुलिस में झूठी साबित हो गई तो इस शातिर ने जालंधर की अलग अलग अदालतों से लेकर पंजाब हरयाणा हाई कोर्ट तक कई सारे केस  राजीब धामी के खिलाफ तो द्यर किये ही साथ ही करीब आधा दर्जन के करीब झूठे मुक़दमे जालंधर की अदालतों में  अमित भरद्वाज के खिलाफ भी लगा दिए

अदालतों में भी जब झूठ की जीत नहीं हुई तो बौखलाए शातिर ने पंजाब पुलिस के कुछ भ्रस्ट अधिकारियो के साथ मिलकर दोनों पत्रकारों पर झूठा मामला दर्ज करवाने की कोशिश शुरू कर दी है, 27/03/2022 दिन रविवार को जालंधर में पड़ते थाना रमा मंडी से एक थानेदार जिनका नाम  सुखजीत सिंह है ने शातिर का पक्ष लेते हुए दोनों पत्रकारों को झूठे मामले में फ़साने की धमकी दी जिसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग  भरद्वाज के पास सबूत के तौर पर मौजूद है

इस मामले के सामने आने के बाद जब पंजाब राजनीती से जुड़े बड़े नेतावों से बात की गई तो पंजाब के भाजपा प्रधान श्री अश्वनी शर्मा ने हर बार की तरह सच्ची पत्रकारिता के पक्ष में आगे होकर साथ दिया और पंजाब की भगवंत मान सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की ये केजरीवाल और उनकी टीम तो प्रेस स्वतंत्रता, बोलने की आज़ादी जैसे अधिकारों की बात को लेकर ही तो अस्तित्व में आई थी अब भगवंत मान सरकार इस मामले में पत्रकारों को क्या इन्साफ दिलाएगी ये देखने योग्य होगा,  अश्वनी शर्मा ने पत्रकारों को धमकी दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की मौजूदा भगवंत मान की सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर् है

इसके बाद भाजपा के नेता  मनोरंजन कालिया और कांग्रेसी नेता  सुशिल रिंकू ने कहा की अभी ये सरकार आई ही है, अगर अभी ऐसे हाल है तो आने वाले समय में क्या होगा अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, आगे आगे देखिए होता है क्या

वही जब पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री  चरणजीत सिंह चन्नी से बात की गई तो उन्होंने कहा की वो इस मामले पर क्या कहे वो तो अब हार चुके है पर आप अपनी खबरे लिखते रहिए मैं आपके हर समय साथ खड़ा मिलूंगा

अंत में बताते चले की मामले में अभी तक भगवंत मान सरकार ने कुछ नहीं किया है, पत्रकारों की जान माल को खतरा बना हुआ है, क्या भगवंत मान सरकार इस मामले के साजिश करता गेस्ट हाउस चलाने वाले इस शातिर ड्रग व्यापारी को गिरफ्तार करेगी या फिर भगवंत मान सरकार से जुड़े कुछ लोग या पंजाब पुलिस के कुछ छोटे बड़े अधिकारी इस शातिर अपराधी को संगरक्षण दे रहे है, आने वाले कुछ दिनों में इस बात से भी पर्दा उठने की पूरी संभावना है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।