जालंधर में 6 जून को शिव सेना पंजाब मनाएगी आतंकवादी खात्मा दिवस : शिव सेना पंजाब
जालंधर (जीवन शर्मा): आतंकवाद का जड़ से सफाया करने वाले देश की पूर्व प्रधानमंत्री शहीद श्रीमति इंदिरा गांधी जी,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह जी,शहीद जनरल अरुण श्रीधर वैध जी व् पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल जी का देश का एक एक वासी हमेशा ऋणी रहेगा क्योंकि इनके साहस ओर प्रयासों व् इन महान शहीदों के बलिदान के बाद पंजाब में अमन व् शांति स्थापित हुई । यह शब्द शिव सेना पंजाब के ज़िला अध्यक्ष रूबल संधु व चेयरमैन कपिल वर्मा ने आज मीटिंग मैं कहे ओर कहा कि देश के एक एक अमन शांति पसंद नागरिक से आव्हान करती है कि 6 जून आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए भारतीय फौज के वीर जवानों, पंजाब पुलिस के जवानों सहित इन महान शहीदों की याद में शौर्य दिवस दोपहर 12 बजे श्री रघुनाथ मन्दिर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुलाबदेवी रोड पर मनाया जाएगा ओर हवन यज्ञ ओर लंगर लगाइए ओर उन्होंने यह भी कहा कि 6 जून को किसी भी तरह की अलगाववादी विचारधारा का पोस्टर बाजार में नहीं लगने देना चाहिए । यदि यह पोस्टर बाजारों में लगाए गए तो शिवसेना अपने स्तर पर इसका विचार करेगी । साथ ही प्रशासन को अपील की है कि आतंकवादी विचारधारा वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए । पंजाब अब अमन शांति की ओर बढ़ रहा है । हिंदू सिख भाईचारा हमेशा कायम रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी को खालीसतान समर्थकों का विरोध करना चाहिए । मीटिंग मैं मोजूद शिव सेना पंजाब के ज़िला सेक्रेटेरी सोनू थापर , परविंदर सिंह , राजन सहोता , अजय कलैर , साजन सहोता आदि मोजूद थे।