जालंधर : थाना नंगलशामा के अंतर्गत आते क्षेत्र में एक कथित पत्रकार द्वारा एक दुकान के ऊपर डल रहे लैंटर को अवैध बताते हुए इमारत के मालिकों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है।  इस मामले का खुलासा एक स्टिंग जोकि निजी न्यूज़ चैनल द्वारा किया गया था से हुआ और खुद की पोल खुलती देख कथित पत्रकार ने लिखित माफी मांगकर अपनी जान छुड़वाई।

जानकारी के अनुसार S नाम से शुरू होने वाले इस कथित पत्रकार से कुछ पहचान पत्र भी मिले हैं, लेकिन रोचक बात ये है कि ये व्यक्ति जिस मीडिया हाऊस के नाम पर कथित वसूली कर रहा था उस मीडिया हाउस का कार्ड इससे नहीं मिला। इस मामले का पटाक्षेप होने के बाद जालंधर के मीडिया जगत में इसकी काफी निंदा हो रही है।

जानकारी के अनुसार नंगलशामा थाने के एरिया के आते रामामंडी एरिया में एक दुकान का निर्माण हो रहा था। इस निर्माण पर S नाम वाले कथित पत्रकार की नजर पड़ गई और इसने निर्माण कार्य करवाने वाले व्यक्ति को अवैध निर्माण के नाम पर धमकी देनी शुरू कर दी। दुकान के मालिक से बाकायदा रिश्वत के 10 हजार रुपये मांगे गए। रिश्वत न मिलती देख कथित पत्रकार ने निगम में शिकायत देकर निर्माण कार्य रुकवाने की साजिशें रचनी शुरू कर दी।

इसके बाद दुकानदार ने पीटीबी न्यूज़ से मदद मांगी तो निजी चैनल के एडिटर हिमाचल खुद इस मामले का खुलासा करने के लिए कथित पत्रकार की फील्डिंग करने अपने साथियों के साथ मैदान में उतरे। देर रात रामा मंडी में स्थित एक रेस्टोरेंट कम बीयर बार में ये कथित पत्रकार वसूली करने पहुंचा तो वह जाल में फंस गया, लेकिन जाल में अपने आप को फंसता हुआ देख यह रेस्टोरेंट से भाग खड़ा हुआ और कुछ दुरी पर इसे पास के दुकानदारों ने पकड़ लिया। इसके बाद दुकान के मालिक इसे पुलिस के पास ले गए जहां इसने लिखित माफी मांगकर अपनी जान छुड़ाई।

पीटीबी न्यूज़ के (एडिटर-इन-चीफ) व (डीएमए) डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाईस चेयरमैन राणा हिमाचल ने इस दौरान कहा कि एक व्यक्ति जो पता नहीं कैसे एक मकान या दुकान का निर्माण करता है और ऐसे में भूखे भेड़िये इन लोगों को ब्लेकमेल करने के लिए पहुंच जाते हैं। इस मामले के बाद अगर भविष्य में कोई किसी गरीब परिवार को इस तरह से ब्लेकमैल करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ फिर से इसी तरह का स्टिंग किया जायेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।