जालंधर: जालंधर में पति पत्नी ने मिलकर ज़हर निगल लिया, ज़हर खाने से पहले थाना आठ की पुलिस के नाम एक चिट्ठी लिखी जिसके बाद सुसाइड नोट लिखा ओर आत्महत्या करने का इरादा बनाकर दोनों ने ज़हर निगल लिया। ज़हर खाने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर हालत में है। मृतक की पहचान ईश वचेर निवासी अमन नगर के रूप में हुई है। वहीं पत्नी इंदू को निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। ईश वचेर के परिवार वालों ने बताया कि ईश का बैटरी में सिक्के का काम था जो स्टोरेक्स बैटरी के मालिक परमजीत व उनके पिता निर्मल को सिक्का बेचा था जिसके क़रीब एक करोड़ रूपए उनसे लेने थे जो पैसे ना दे रहे थे ओर उल्टा उनके कैनेडा में बैठे बेटे को मरवाने की धमकियाँ दे रहे थे। जिनसे परेशान होकर दोनों ने ज़हर निगल लिया जिसमें ईश की मौत हो गई पुलिस मामले में एफ़आइआर की तैयारी कर रही है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।