जालंधरः    24 नवंबर : जालंधर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसानों को मीटिंग का न्यौता दिया गया है, जिसके बाद किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक को खाली किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की तरफ से दोपहर 12 बजे किसानों के साथ बैठक की जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर मीटिंग में कोई हल नहीं निकला तो फिर से  रेलवे ट्रैक जाम करेंगे।

अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एम.एस.पी. को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आज चौथे दिन भी धरना जारी है। आंदोलन को देखते हुए रेल विभाग ने  24 नवम्बर को भी कई गाड़ियां रद्द रखने की सूचना जारी की है जिसमें चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-अंबाला कैंट सहित कुल 6 गाड़ियों को रद्द रखा जाएगा। 1

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।