जालंधर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जोनल युथ फेस्टिवल में सी जोन का युवा उत्सव ड्डी. ए. वी. कॉलेज, जालंधर के तत्वाधान में ३० अ1टूबर से २ नवंबर तक सपन्न हुआ। जिसमें प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज, जालंधर की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में पूरे परिश्रम व् उत्साह के साथ भाग लिया व् अनेक इवेंट्स में पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा को निखारना व्यक्तित्व के विकास में सहायता करता है तथा यह समय की मांग के अनुरूप् है। युथ फेस्टिवल उभरते हुए कलाकारों की प्रतिभा को प्रस्तुत करने के लिए उनके द्वारा उठाया जा गया प्रथम कदम है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने कॉलेज युथ 1लब टीम को व छात्राओं को बधाई दी। विभिन्न इवेंट्स में भाग लेने वाली छात्राओं व् उनकी पोजीशन की सूचि इस प्रकार है। आयुषी पूरी कार्टूनिंग में द्वितीय, ग्रुप सांग में तृतीय, ग्रुप श4द में तृतीय, तान्या सितार में तृतीय, अनुष्का गीत में तृतीय, तान्या फोक ऑर्केस्ट्रा में तृतीय, श्रेया कवित्तोचारण में तृतीय, आकांक्षा फैंसी ड्रेस में प्रथम, सिमर फुलकारी में तृतीय।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।