पटियाला : ‘रोडरेज’ केस में पटियाला की जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की आज अचानक सेहत खराब हो गई है, जिस के मद्देनजर उनको राजिन्दरा अस्पताल पटियाला लाया गया है। अस्पताल में नवजोत सिद्धू का डाक्टरों की तरफ से मेडिकल जांच की जा रही है। मामले को देखते सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। जिक्रयोग्य है कि सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर एक सप्ताह के लिए राहत की मांग की थी।बता दें कि नवजोत सिद्धू के वकील ने हवाला देते हुए बताया कि नवजोत सिद्धू के लीवर में इन्फेक्शन की समस्या है, जो डाक्टरों की तरफ से बताए गए भोजन का ही सेवन करते हैं। लीवर की समस्या होने के कारण वह खास डाइट लेते हैं। मिली जानकारी अनुसार नवजोत सिद्धू जब से जेल में हैं, वह रोटी नहीं थी खा रहे। वह जेल प्रशासन से डायट के हिसाब के साथ खाना मांग रहे थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों 1988 के ‘रोडरेज’ केस में नवजोत सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी। करीब 34 साल पहले घटे रोडरेज मामले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस समय सिद्धू की उम्र 25 साल के करीब थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिद्धू को पहले सिर्फ एक हजार रुपए का जुर्माना लगा कर रिहा कर दिया था। इस विरुद्ध पीड़ित परिवार की तरफ से पटीशन दायर की गई थी जिसको सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया और सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।