फगवाड़ा 24 मई (शिव कौड़ा) ब्लाक विकास और पंचायत विभाग फगवाड़ा की तरफ से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हलका विधानसभा फगवाड़ा के गाँव भबियाना में करीब 8.45 लाख रुपए की लागत से गीले कचरे की खाद बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान द्वारा करवाया गया। इस दौरान रिक्शा द्वारा घरों से गीला कूड़ा उठवाने की शुरुआत भी हुई और लोगों को डस्टबिन बांट कर अपील की गई कि गीला और सुखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में इकट्ठे करें। बी.डी.पी.ओ. रामपाल सिंह राणा ने बताया कि 2 लाख रुपए मनरेगा स्कीम और 2 लाख रुपए 14वें वित्त कमीशन के अंतर्गत इस प्रोजैक्ट के लिए प्राप्त हुए जबकि 4.45 लाख रुपए पंचायती फंड में से खर्च किये गए हैं। जोगिन्द्र सिंह मान ने गाँव वासियों को स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपील कर कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये क्योंकि इसे नष्ट करना आसान नहीं होता। स. मान ने कहा कि स्वच्छता हमारे इर्द-गिर्द का वातावरण ही खूबसूरत नहीं बनाती बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी बचाव होता है। इसलिए देश को स्वच्छ बनाने के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। इस अवसर पर गांव भबियाना के सरपंच रमनदीप सिंह, तरलोचन सिंह कामरेड, दलजीत सिंह राजू, सतनाम सिंह शामा ब्लाक समिति मैंबर, बिन्दरपाल पंचायत सचिव, वरुण बंगड़, बूटा सिंह रिेहाना जट्टां, इन्द्रजीत सिंह बसरा, रविन्द्र सिंह पी ए आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।